BREAKING NEWS

logo

जेपी नड्डा ने लालू परिवार पर साधा निशाना, कहा - लालू का तो लगभग पूरा परिवार ही बेल पर है -अब जाति नहीं विकास पर हो रही है राजनीति


जेपी नड्डा ने लालू परिवार पर साधा निशाना, कहा - लालू का तो लगभग पूरा परिवार ही बेल पर है
 
-अब जाति नहीं विकास पर हो रही है राजनीति

भागलपुर।दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा खुद बिहार की कमान संभाल ली है। नड्डा आज बिहार में 6 घंटे में तीन रैलियां करने वाले हैं। ऐसे में सबसे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भागलपुर के सैंडिस ग्राउंड में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 10 साल में देश में बड़ा परिवर्तन आया है। लोग कहते थे देश में कुछ नहीं बदलेगा। अब आप खुद देख लिजिए। इसके आगे नड्डा ने कहा कि यह बदलता हुआ भारत हैं। मैंने वह भारत और वह भागलपुर भी देखा है। भागलपुर की सड़कें बदल गई हैं। पहले पता ही नहीं चलता था कि सड़क में गड्डे हैं या गड्डे में सड़क। यह अंतर हमारे आने से आया है। पहले जाति की राजनीति होती थी। आज विकासवाद की राजनीति हो रही है। मंच पर उनके साथ दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा भी मौजूद थे। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है। ऐसे में बीजेपी भागलपुर में आज पूरा दमखम लगाएगी। नड्डा लोकसभा की तारीखों की घोषणा होने के बाद पहली बार बिहार दौरे पर आए हैं। वह 6 घंटे बिहार में ही रहेंगे। इस दौरान नड्डा अपने सहयोगी पार्टी जदयू और लोजपा (आर) के प्रत्याशियों के लिए तीन रैलियां करेंगे।इसके अलावा नड्डा ने लालू परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव का तो लगभग पूरा परिवार ही बेल पर है। जिसमें लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, मीसा भारती शामिल हैं। वहीं दिल्ली के सीएम केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सतेंद्र जैन ये सभी जेल में है। और संजय अभी जेल से बाहर बेल पर हैं। वहीं सपा नेता आजम खान भी जेल में है। 



उधर, जेपी नड्डा ने भागलपुर में जेडीयू और एनडीए प्रत्याशी अजय मंडल के समर्थन में वोट करने की अपील की। और जनता से वोट मांगे। इसके साथ ही मोदी सरकार की 10 साल की उपलब्धियां भी गिनाई। महागठबंधन की सहयोगी पार्टियों आरजेडी-कांग्रेस और वाम दलों पर जमकर घेरा। आापको बता दें भागलपुर में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग है। और आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है।

Subscribe Now