BREAKING NEWS

logo

मुंगेर संसदीय सीट के सूर्यगढ़ा में सीएम नीतीश का सख्त संदेश, कहा- इन्हें हम छोड़ेंगे नहीं, ये लोग कमाने के चक्कर में थे, जांच करवाएंगे... -महागठबंधन सरकार में गड़बड़ करने वालों की खैर नहीं


मुंगेर संसदीय सीट के सूर्यगढ़ा में सीएम नीतीश का सख्त संदेश, कहा- 
इन्हें हम छोड़ेंगे नहीं, ये लोग कमाने के चक्कर में थे, जांच करवाएंगे...


-महागठबंधन सरकार में गड़बड़ करने वालों की खैर नहीं
मुंगेर ।बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को मुंगेर संसदीय सीट के सूर्यगढ़ा पहुंचे जहां जदयू प्रत्याशी ललन सिंह के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उनके लिए वोट की अपील उन्होंने की। नीतीश कुमार ने कहा कि इसबार बिहार की सभी सीटें जीतकर नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाएंगे। वहीं उन्होंने राजद और कांग्रेस पर तीखे हमले भी किए। नीतीश कुमार ने कहा कि 2005 के पहले कांग्रेस वाले शासन में था हम उन्हीं लोगों को बना दिए थे,लेकिन गड़बड़ करने लगा तो छोड़ दिए थे। भाजपा का नाम बाद में पड़ा लेकिन हम पहले से ही इन लोगों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। बिहार में 2005 में मिलकर ही सरकार में आए बीच में एक दो बार उन लोगों को मौका दे दिए लेकिन जब गड़बड़ करने का पता चला तो छोड़ दिया। अब भाजपा का संबंध हम कभी नहीं छोड़ेंगे सदैव हम साथ रहेंगे। नीतीश कुमार ने कहा कि यहां के बारे में कुछ शिकायतें मिली है मैं आश्वस्त करता हूं कि चुनाव के बाद हम तत्काल इस चीज की पूरी जांच कराएंगे। एक-एक करके सभी चीजों की जांच कराएंगे हमने लिखित में मंगवाया है। हम बताना चाहते हैं कि हम सभी जगह घूमते रहते हैं चुनाव के बाद हम फिर सभी जगहों की समस्याओं को देखेंगे अगर कहीं कोई कमी है तो देखेंगे इसका कारण पता करेंगे इसकी जांच होगी और जो जिम्मेवार होगा उसपर एक्शन कराएंगे,हम छोड़ेंगे नहीं। नीतीश कुमार ने कहा कि आपलोग पता कर लिजिए कि 2005 के पहले ये लोग जो शासन किए वो क्या किए। शाम के पहले कोई अपने घर से बाहर नहीं निकलता था ये लोग मुस्लिम की बात आजकल करते हैं तब हिंदू-मुस्लिम झगड़ा होता था. कहीं सड़क कहीं पुल नहीं था जब हमलोग आए तो हर क्षेत्र में काम शुरू किया पुराने चीज को याद रखिए कि ये लोग कुछ नहीं करते थे। नीतीश कुमार ने सूर्यगढ़ा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राजद को निशाने पर लिया। लालू-राबड़ी शासनकाल पर सवाल खड़े किए शिक्षा व्यवस्था में लाए गए बदलाव की बात उन्होंने की सभी पंचायतों में उच्च माध्यमिक विद्यालय खोले जाने और बालिकाओं की शिक्षा के लिए सरकार की ओर से दिए जा रहे सहयोग व प्रोत्साहन राशि का जिक्र उन्होंने किया। सीएम ने कहा कि शिक्षित होने के बाद प्रजनन दर में भी कमी आयी है। नीतीश कुमार ने कहा कि सरकारी नौकरी देने की बात तब ही हमने कह दी थी जब हमारी सरकार भाजपा के साथ थी।राजद को निशाने पर लेते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि अब ये लोग कुछ भी बोलते रहते हैं. तेजस्वी यादव का नाम लिए बिना सीएम ने कहा कि उसके पिता और माता कभी किए क्या. 7 महीने में हटे तो पत्नी को बनवा दिए और अब बेटी और बेटा सब को बना रहा है। नीतीश कुमार ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस वाला सब गड़बड़ है। परिवार को ही बढ़ा रहा है भाजपा में या हमलोगों के पास ऐसा नहीं है,परिवारवाद यहां नहीं है। सीएम ने कहा कि कांग्रेसिया कहता है कि जाती आधारित गणना हम करवाए पर ये तो हमलोग करवाए हैं,उन्होंने पिछड़े-अति पिछड़े के लिए किए गए अपने प्रयासों और आरक्षण के दायरे को बढ़ाने के फैसले के बारे में बताया। नीतीश कुमार ने कहा कि सरकारी नौकरी देने की बात तब ही हमने कह दी थी जब हमारी सरकार भाजपा के साथ थी राजद को निशाने पर लेते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि अब ये लोग कुछ भी बोलते रहते हैं। तेजस्वी यादव का नाम लिए बिना सीएम ने कहा कि उसके पिता और माता कभी किए क्या 7 महीने में हटे तो पत्नी को बनवा दिए और अब बेटी और बेटा सब को बना रहा है।

Subscribe Now