BREAKING NEWS

logo

लोकसभा चुनाव में मतदाता पहचान पत्र बांटने के लिए रविवार को भी खुले रहे रांची के डाकघर



रांची, । रांची डाक मंडल के डाकघर लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रविवार को भी खुले रहे। निर्वाचन आयोग से भेजे गए 53 हजार मतदाता पहचान पत्रों को डाक के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने के लिए शनिवार को देर रात तक रांची जीपीओ कार्यालय खुला रहा और रविवार सुबह तक वोटर कार्ड डाकघरों तक पहुंच गए। डाकियों ने भी आज घर-घर तक जाकर वोटर कार्ड का वितरण किया।

वरिष्ठ डाक अधीक्षक उदयभान सिंह ने बताया कि डाक कर्मी, डाकिया और जीडीएस की मदद से 10 हजार वोटर आईडी कार्डों का वितरण घर-घर किया गया है। उन्होंने इस अद्वितीय पहल के लिये डाक कर्मियों, डाकियों और जीडीएस को धन्यवाद दिया। साथ ही उनके सहयोग के लिए आम नागरिकों को भी धन्यवाद दिया।

सिंह ने कहा कि इस महापर्व को सफल बनाने के लिए अमूल्य मतदान जरूर करें। इसके साथ उन्होंने आने वाले चुनाव में सुधारित सुविधाएं प्रदान करने का संकल्प भी दोहराया और कहा कि आने वाले चुनाव में डाक विभाग नागरिकों को सुविधाएं प्रदान करने के लिए तत्पर रहेगा।

Subscribe Now