BREAKING NEWS

logo

NEET-UG परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक की सूचना पर छापेमारी


NEET-UG परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक की सूचना पर छापेमारी
पटना में एफआरआई दर्ज, कई लोगों को हिरासत में लेकर की जा रही पूछताछ
पटना ।नीट यूजी परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक की सूचना पर पटना और आसपास के इलाकों में पुलिस छापेमारी कर रही है। गुप्त सूचना के आधार पर एक एफआरआई भी दर्ज की गई है। कुछ लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। इस बात की पुष्टि एसएसपी राजीव मिश्रा ने की है। रविवार को देश भर में नीट की परीक्षा का आयोजन किया गया था।परीक्षा का आयोजन आज देश के 571 शहरों में और देश से बाहर 14 शहरों में किया गया था। देश भर में 4750 केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा में करीब 24 लाख छात्र शामिल हुए थे। पटना जिले में 68 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। वहीं, पूरे बिहार में 35 जिलों में एग्जाम का सेंटर था। बिहार से 1.39 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए है।पटना, अररिया, भोजपुर, अरवल, औरंगाबाद, बांका, बेगूसराय, पश्चिमी चंपारण, कैमूर, भागलपुर, बक्सर, दरभंगा, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, कटिहार, खगड़िया, लखीसराय, मधेपुरा, पूर्वी चंपारण, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, नवादा, पूर्णिया, समस्तीपुर, रोहतास, शेखपुरा, सीवान, सुपौल, गया, वैशाली (हाजीपुर), मधुबनी, नालंदा, सीतामढ़ी, वैशाली में परीक्षा केंद्र था।

Subscribe Now