BREAKING NEWS

logo

मनोज तिवारी ने दी नेता प्रतिपक्ष को सलाह कहा-अपने गिरेबान में झांक कर देखें तेजस्वी -कन्हैया पर भी जमकर भड़के


मनोज तिवारी ने दी नेता प्रतिपक्ष को सलाह कहा-अपने गिरेबान में झांक कर देखें तेजस्वी 

-कन्हैया पर भी जमकर भड़के

पटना।लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी एक्टिव मोड पर है। बिहार सहित सभी जिलों में बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व दनादन रैलिया कर रहे हैं। एक ओर जहां आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार दौरे पर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर भोजपुरी स्टार और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी भी पटना पहुंचे हैं। मनोज तिवारी पटना पहुंचते ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और विपक्ष पर बरसे हैं। उन्होंने तेजस्वी यादव को अपने गिरेबान में झांक कर देखने की सलाह दी है। साथ उन्होंने काराकाट से पवन सिंह के चुनाव लड़ने पर कहा है कि, पवन सिंह उनके छोटे भाई हैं और वह उनसे इस मामले में बात करेंगे। दरअसल, मनोज तिवारी आज चुनावी प्रचार के लिए पटना पहुंचे हैं। लोकसभा चुनाव 2024 शुरू होने के बाद मनोज तिवारी पहली बार बिहार आए हैं, वो आज भागलपुर, कटिहार और अररिया में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। वहीं उन्होंने पटना पहुंचते ही दावा किया है कि इस बार भी बिहार में एनडीए 40 की 40 सीट पर चुनावी जितेगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि 400 पार के हमारे नारे अब हो सकते  हैं कि 418 पार भी हो जाए। उन्होंने कांग्रेस के आर्थिक सर्वेक्षण करना के फैसले को लेकर निशाना साधते हुए कहा है कि, विपक्ष ने अपना परिचय दे दिया है। पूरा देश इससे सन्न है। कांग्रेस का यह कहना कि हम सभी देशवासियों की प्रॉपर्टी की समीक्षा करेंगे, उनके सोने चांदी की समीक्षा करेंगे, और हम उसे अल्पसंख्यक में यानी मुस्लिम में बराबर बराबर बांट देंगे, तो मैं समझता हूं कि यह बताने की जरूरत नहीं है कि यह लोग देश को बांटने में लगे हैं।वहीं मनोज तिवारी ने तेजस्वी यादव को सलाह देते हुए कहा कि, तेजस्वी अपने गिरेबान में झांक कर देखें। विपक्ष का बार बार सूफड़ा साफ हो जा रहा है ऐसे में इनको दूसरे की सूफड़ा को देखने के बजाए अपने सूफडा को देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि, विपक्ष में इतने लोग शामिल हो रहे हैं, इसके बाद भी उनको झटके पर झटके मिल रहे हैं। बिहार की जनता अब तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी की सोच को पहचान चुकी है। पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। जो 400 पार का नारा है वो 418 भी हो सकता है, इस बार रिकॉर्ड दर्ज हो सकता है।  बता दें कि, मनोज तिवारी दिल्ली के नॉर्थ-ईस्ट से बीजेपी के टिकट से चुना लड़ रहे हैं। वहीं उनका मुकाबला कांग्रेस नेता कन्हैया  से है। जिसको लेकर उन्होंने कहा कि, बेगूसराय ने चार लाख से हरा कर भेजा था तो दिल्ली वाले भी पांच लाख से ज्यादा वोट से हरा कर भेजिएंगे। क्योंकि, टुकडे़-टुकड़े गैंग को कोई भी व्यक्ति स्वीकार करने वाला नहीं है। वहीं विपक्ष के द्वारा कहा गया है कि पीएम मोदी अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं इसको लेकर उन्होंने कहा कि, मानसिक संतुलन, रोहिणी का बयान, कांग्रेस का मेनिफेस्टो, सनातन को नष्ट करने का भाषा देखिए, ये सब देखे तो यहीं बता चलता है कि, इंडी गठबंधन के लोग अपना संतुलन हो चुके हैं, जब कोई रसातल में जाने लगता है तो यही कहता है।

Subscribe Now