BREAKING NEWS

logo

बिहार के चुनावी समर में अब जेपी नड्डा की एंट्री -एक दिन में करेंगे तीन रैली, पूर्वांचल पर ख़ास नजर


बिहार के चुनावी समर में अब जेपी नड्डा की एंट्री 

-एक दिन में करेंगे तीन रैली, पूर्वांचल पर ख़ास नजर

पटना।लोकसभा चुनाव 2024 के बीच बिहार में बीजेपी के बड़े नेता जोर शोर से प्रचार में जुटे हैं। अब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी बिहार में चुनावी रैली करने जा रहे हैं। नड्डा बुधवार 24 अप्रैल को वे एक ही दिन में तीन चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे भागलपुर, खगड़िया और झंझारपुर में एनडीए उम्मीदवारों के लिए वोट मांगते हुए नजर आएंगे। लोकसभा चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद नड्डा का यह पहला बिहार दौरा होगा। मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को जेपी नड्डा की भागलपुर, खगड़िया और झंझारपुर में रैली होगी। स्थानीय पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ता इसकी तैयारी में जुटे हुए हैं। नड्डा बुधवार को खगड़िया के गोगरी एवं झंझारपुर लोकसभा सीट अंतर्गत मधुबनी जिले के राजनगर में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अवावा भागलपुर में भी उनकी रैली होगी, इसकी जानकारी बीजेपी की ओर से मंगलवार को दी जाएगी। बीजेपी नेता ने बताया कि जेपी नड्डा गोगरी स्थित भगवान हाईस्कूल के मैदान में बुधवार को रैली करेंगे। इस दौरान वे चिराग पासवान की पार्टी लोजपा रामविलास से प्रत्याशी राजेश वर्मा के पक्ष में वोट मांगते हुए नजर आएंगे। एनडीए के नेताओं की ओर से नड्डा की सभा को लेकर काफी उत्साह है। दिलचस्प बात यह है कि जेपी नड्डा बुधवार को जिन तीन सीटों पर रैलियां करने जा रहे हैं, वहां बीजेपी सीधे तौर पर चुनाव नहीं लड़ रही है। आपको बताते चलें क, लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद से बिहार में बीजेपी के शीर्ष नेता लगातार प्रचार में जुटे हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब तक जमुई, नवादा, गया, पूर्णिया में जनसभा कर चुके हैं। 26 अप्रैल को उनकी अररिया के फारबिसगंज और मुंगेर में रैली प्रस्तावित है। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी औरंगाबाद और कटिहार में चुनावी रैली कर चुके हैं। इसके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को भागलपुर के कहलगांव में जनसभा करेंगे। इससे पहले उनकी जमुई में चुनावी सभा हो चुकी है।

Subscribe Now