logo

नीतीश के पत्र पर आरजेडी का तंज,कहा- पत्र में सृजन घोटाला और बालिका गृह कांड का जिक्र भी कर दिए


नीतीश के पत्र पर आरजेडी का तंज,कहा- 
पत्र में सृजन घोटाला और बालिका गृह कांड का जिक्र भी कर दिए होते 

पटना।लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार ने बिहार के लोगों के नाम पर पत्र लिखा है। उन्होंने बिहार के लोगों को परिवार कहा है। पत्र के जरिए नीतीश कुमार ने एक बार फिर से लालू राज का चेहरा सामने रखा है। साथ ही कहा है कि आपको याद होगा 2005 से पहले की सरकार ने बिहार को किस हाल में पहुंचा दिया था।
नीतीश कुमार ने कहा है कि घोटाले, अपराध,अपहरण, हत्या, डकैती,नरसंहार,माफिया राज बिहार की पहचान बन चुके थे। उद्योग-धंधे बंद हो गए थे। व्यापारी-कारोबारी पलायन कर गए थे। हमने बिहार को अराजकता से बाहर निकाला।
हमने सात निश्चय-2 के अंतगत बहार में 10 लाख सरकारी नौकरियां और 10 लाख रोजगार देने की बात कही थी। इस दिशा में बिहार अब इतिहास रच रहा है। पत्र में आगे नीतीश कुमार ने अपनी सरकार द्वारा किए एक विकास कार्यों को गिनाया है।नीतीश कुमार का यह पत्र है और दूसरी तरफ आरजेडी या गठबंधन इंडिया की चुनावी सभा में तेजस्वी यादव बोल रहे हैं कि नौकरी देने का जो काम 17 वर्षों में नीतीश कुमार ने नहीं किया वह 17 माह में हमने करवाया। 
आरजेडी के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा है कि 15 वर्षों में उन्होंने सिर्फ जुमलेबाजी की है। नीतीश कुमार ने पत्र में उन बातों का उल्लेख क्यों नहीं किया कि पटना यूनिवर्सिटी को सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा देने का मांग पीएम नरेन्द्र मोदी के सामने किया था। नरेन्द्र मोदी ने इस पर कुछ नहीं कहा। आपने बीजेपी को भारत जलाओ पार्टी कहा था, उसका जिक्र भी पत्र में कर दिए होते।पत्र में बिहार और बिहार के लोगों को अपील तो कर रहे हैं लेकिन आप अपनी राजनीतिक स्थिति को बचाने के लिए कभी बीजेपी के साथ तो कभी आरजेडी के साथ। आपकी राजनीति की पोल खुल चुकी है। बीजेपी तो आपके साथ मंच भी साझा नहीं करना चाहती। जनता को नहीं बरगलाएं, वह सब जानती है।
रोजगार वाली सरकार को आपने समाप्त करने का काम किया। नौजवानों के भविष्य के साथ मजाक किया, नौजवानों को नौकरियां मिल रही थीं। पत्र में सृजन घोटाला और बालिका गृह कांड का भी जिक्र कर दिए होते। आप बीजेपी के साथ कैसे भ्रष्टाचार को शिष्टाचार बना रहे थे, इसका भी जिक्र कर दिए होते।

Subscribe Now