BREAKING NEWS

logo

पटना में पहली बार रोड शो करेंगे पीएम मोदी -पीएमओ से मिली मंजूरी


पटना में पहली बार रोड शो करेंगे पीएम मोदी

-पीएमओ से मिली मंजूरी

पटना।लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। 400 पार के लक्ष्य को हासिल करने के लिए बीजेपी के तमाम बड़े नेता बिहार में पसीना बहा रहे हैं। खुद प्रधानमंत्री मोदी लोकसभा चुनाव के दौरान बिहार में अबतक सात चुनावी रैली को संबोधित कर चुके हैं। अब लोकसभा चुनाव के बीच पहली बार पीएम मोदी का रोड शो पटना में होने जा रहा है। पीएम मोदी आगामी 12 मई को पटना में रोड शो करेंगे। पीएमओ से इसकी मंजूरी मिलने के बाद तैयारियां तेज हो गई हैं।दरअसल, बिहार भाजपा ने पटना में पीएम मोदी के रोड शो के लिए पीएमओ के पास प्रस्ताव भेजा था। बिहार बीजेपी के इस प्रस्ताव को पीएमओ ने मंजूरी दे दी है। पीएमओ से मंजूरी मिलने के बाद पीएम मोदी के रोड शो को लेकर बीजेपी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। पीएम मोदी आगामी 12 मई को पहली बार पटना में रोड शो करेंगे और पटना में ही रात्रि विश्राम करेंगे।पीएमओ से मंजूरी मिलने के बाद पीएम मोदी के रोड शो का चार्ट तैयार किया जा रहा है। पीएम मोदी का रोड शो आयकर गोलंबर से शुरू होकर डाकबंगला चौराहा होते हुए कदमकुआं में जाकर समाप्त होगा। पीएम मोदी करीब आधे घंटे तक पटना की सड़कों पर रोड शो करेंगे। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। पीएम मोदी के दौरे को लेकर पटना जिला प्रशासन के साथ साथ तमाम सुरक्षा एजेंसियों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है।रोड शो समाप्त होने के बाद पीएम मोदी पटना में ही रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन यानी 13 मई को प्रधानमंत्री राज्य के तीन लोकसभा क्षेत्रों में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी सुबह 09:30 बजे हाजीपुर, 10:30 बजे वैशाली के मोतीपुर और 12:30 बजे सारण में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान लालू-तेजस्वी और राहुल गांधी समेत विपक्ष के तमाम नेता प्रधानमंत्री के निशाने पर रहेंगे।

Subscribe Now