BREAKING NEWS

logo

नीट पेपर लीक मामले में पटना पुलिस ने 3 मेडिकल स्टूडेंट समेत 5 को किया गिरफ्तार -पकड़े गए लड़कों में 3 मेडिकल स्टूडेंट


नीट पेपर लीक मामले में पटना पुलिस ने 3 मेडिकल स्टूडेंट समेत 5 को किया गिरफ्तार

-पकड़े गए लड़कों में 3 मेडिकल स्टूडेंट

पटना ।नीट की परीक्षा का पेपर लीक और सॉल्वर को बिठाकर परीक्षा दिलाने का मामला सामने आया है। देश भर में नीट की परीक्षा 5 मई को आयोजित की गई थी। पटना पुलिस को झारखंड एसटीएफ से इनपुट के आधार पर पटना में इओयू और पटना पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने इस मामले में एक एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने 5 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।इस गैंग को फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस के रुस्तम जैसे लड़कों की तलाश रहती थी। गैंग के सरगना हमेशा नए-नए स्कॉलर की तलाश में लगे रहते हैं। जाहिर सी बात है कि जो इस परीक्षा को अच्छे से पास करेगा। उसी को दोबारा इस परीक्षा को पास करने के संभावना ज्यादा रहेगी। इसीलिए इस गैंग के सदस्य मेडिकल कॉलेज में नजर बनाए रखते हैं। खास कर फर्स्ट ईयर के छात्रों पर। पहले ये सब से मिलते जुलते थे। फिर ऐसे छात्र की तलाश करते हैं जो इनके महंगी बाइक, अच्छी लाइफ स्टाइल से प्रभावित होते हैं।
फिर ये उस छात्र पर पैसा खर्च करने लगते हैं। अपनी महंगी बाइक उसको देते थे। पहले उसकी आदत बिगाड़ते थे फिर उसका ब्रेन वॉश करके उसको इस परीक्षा में सेटिंग और उससे आने वाले पैसों के बारे में बताते थे। कुछ छात्र मना कर देते थे, लेकिन कुछ छात्र मान भी जाते थे।झारखंड एसटीएफ को सूचना मिली की नीट की परीक्षा में कुछ लोग पेपर लीक कर रहे हैं। एसटीएफ और रांची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सॉल्वर को एक परीक्षा सेंटर से गिरफ्तार किया। जिसके बाद इनपुट के आधार पर 2 सॉल्वर को और गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद रांची पुलिस ने कुछ इनपुट पटना पुलिस को दिया। जिसके आधार पर पटना में कार्रवाई हुई।पूरे देशभर में होनी वाली नीट की परीक्षा का सेंटर पटना के शास्त्रीनगर डीएवी में था। परीक्षा चल रही थी। परीक्षा के शुरू होने के कुछ देर बाद इओयू और पटना पुलिस की टीम डीएवी पहुंच जाती है। पुलिस को रांची पुलिस से इनपुट मिल चुका था।
पुलिस ने परीक्षा दे रहे एक सॉल्वर को वहां से गिरफ्तार कर लिया। सॉल्वर छपरा के एक छात्र की जगह परीक्षा दे रहा था। पुलिस ने इसके पास से एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से परीक्षा दे रहा था। जिसके बाद इओयू ने शास्त्रीनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई। गिरफ्तार सॉल्वर की निशानदेही पर 4 और लोगों को पेपर के लीक करने के मामले में गिरफ्तार किया है।पूरे देश में कई सेंटरों पर नीट की परीक्षा 5 मई को आयोजित की गई थी, लेकिन कई जगह से इसके लीक होने की सूचना आने लगी। एजेंसी अलर्ट हो गई। जिसके बाद देश के कई हिस्सों के साथ साथ बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर बक्सर भोजपुर नालंदा में छापेमारी जारी है। पटना में कंकड़बाड़, पत्रकारनगर, रामाकृष्णा नगर, अशोक राजपथ और महेंद्र में छापेमारी चल रही है।पकड़े गए सॉल्वर ने बताया कि उसका काम था परीक्षा में बैठना है। परीक्षा शुरू होने के 20 मिनट बाद से मेरे डिवाइस में हर सवाल का जवाब बताया जाता है। उसको परीक्षा में लिखता जाता हूं। इस पूरे खेल में एक छात्र से 5 लाख रुपए में डील तय किया गया था। ये पैसा सेंटर से लेकर सॉल्वर तक में बांटा जाता है।पटना पुलिस और ईओयू की टीम में पटना में कई जगह छापेमारी कर 5 लोगों को हिरासत में लिया है। ये सभी लोग किसी ना किसी तरह पेपर लीक करने में लगे हुए थे। दो सॉल्वर है जो परीक्षा देने के लिए सेंटर के अंदर मौजूद थे। सूत्रों के मुताबिक इनमें से 3 मेडिकल स्टूडेंट हैं।
ये सभी अलग-अलग मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहें हैं। मेडिकल स्टूडेंट के पास जानकारी होती है और इस परीक्षा का अनुभव भी रहता है, इसी मिली मेडिकल स्टूडेंट पैसों की लालच में इस काम में शामिल हो जाते हैं।

Subscribe Now