logo

लोहरदगा संसदीय सीट से चमरा लिंडा कल करेंगे नामांकन,बिगाड़ेंगे कांग्रेस का खेल


लोहरदगा संसदीय सीट से चमरा लिंडा कल करेंगे नामांकन,बिगाड़ेंगे कांग्रेस का खेल
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा के बिशनपुर विधायक चमरा लिंडा 24 अप्रैल बुधवार को बतौर निर्दलीय प्रत्याशी लोहरदगा संसदीय सीट से नामांकन करेंगे। आपको बता दंे कि चमरा लिंडा को मनाने के लिए जेएमएम ने दीपक बिरुवा को जिम्मेवारी सौंपी थी मगर चमरा नही माने और चुनाव में जाने का फैसला लिया है। दरअसल चमरा लिंडा जेएमएम से लोहरदगा लोकसभा सीट लड़ना चाहते थे परन्तु गठबंधन के तहत यह सीट कांग्रेस के खाते में चली गई। यहां से कांग्रेस ने सुखदेव भगत को उम्मीदवार बनाया है।  24 अप्रैल को सुबह 11 बजे चमरा लिंडा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। चमरा लिंडा के नामांकन के के बाद लोहरदगा संसदीय सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी सुखदेव भगत के राहें आसान नही होगी।  चमरा लिंडा ने 2009 और 2014 में कांग्रेस को हराने में अहम भूमिका निभाई थी।

Subscribe Now