logo

बदल गया जिले के 1935 प्राथमिक विद्यालयों के मिड डे मील का मेन्यू


अररिया। जिले के 1935 प्राथमिक विद्यालयों में मिड डे मील का मेन्यू बदल गया है। शनिवार से विद्यालयों में बदले हुए मेन्यू को लागू किया गया।बदले गए मेन्यू के तहत विद्यालयों में बच्चों को सिर्फ शनिवार को ही खिचड़ी दी जाएगी। विद्यालयों में सोमवार और गुरुवार को चावल के साथ तड़का मिलेगा। तड़का, हरी साग सब्जी युक्त होगा। शुक्रवार को चावल और लाल चना की छोला दी जाएगी।
मध्याह्न भोजन योजना के निदेशक विनायक मिश्रा ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश पत्र भी जारी किया,जिसके आलोक मे अररिया जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में भी आज से मिड डे मील का मेन्यू बदल कर खिचड़ी दी गई।
जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पीएम पोषण योजना रोहित कुमार चौरसिया नें जानकारी देते हुए बताया की अब खिचड़ी सिर्फ शनिवार को ही दी जाएगी। जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में बच्चे प्रतिदिन मिड डे मील से आच्छादित होते हैं। अभी तक विद्यालयों में शनिवार और बुधवार दो दिन बच्चों को खिचड़ी दी जाती थी लेकिन अब नए मेन्यू के अनुसार बुधवार को चावल और लाल चने की छोला बच्चों को दी जाएगी। चने की छोले में आलू भी मिला हुआ रहेगा। शुक्रवार में भी एक और बड़ा बदलाव किया गया है। अब विद्यालयों में शुक्रवार को बच्चों को पुलाव और काबुली चने का छोला नहीं दिया जाएगा। बच्चों को चावल और लाल चने की छोला ही दी जाएगी। इसके साथ ही मांसाहार का सेवन करने वाले बच्चों को एक अंडा अथवा शाकाहार का सेवन करने वाले बच्चों को मौसमी फल अलग से दिया जायेगा।
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रोहित चौरसिया के अनुसार,मध्यान भोजन योजना अंतर्गत शुक्रवार को दिए जाने वाले मेनू मे शाकाहारी बच्चो के अभिभावकों से सहमति पत्र प्राप्त कर पत्र को संधारित कर कार्यालय मे सुरक्षित रखना हैं।
मध्याह्न भोजन योजना के जिला समन्यवक सरोज तिवारी ने बताया कि अब विद्यालय का अनुश्रवण कॉम्बो टूल्स लिंक के माध्यम से किया जायेगा। सभी विद्यालय मे नए मेनू को दिवाल पर लिखवाने का आदेश भी निर्गत कर दिया गया है।

Subscribe Now