BREAKING NEWS

logo

राजद नेता मंडल अविनाश आनन्द ने पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को पोट्रेट किया भेंट


फारबिसगंज/अररिया।राष्ट्रीय जनता दल द्वारा पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में आयोजित अतिपिछड़ा जगाओ - तेजस्वी सरकार बनाओ रैली में अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह राजद युवा नेता मंडल अविनाश आनन्द ने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को पोट्रेट भेंट की।

मौके पर जन-जन का संकल्प महानायक ही बिहार का विकल्प के साथ जयप्रकाश नारायण, कर्पूरी ठाकुर, लालू यादव के तस्वीर के बीच युवा महानायक तेजस्वी यादव की उभरता तस्वीर लगा यह पोट्रेट कह रहा है कि बिहार का आगामी समाजवादी विचार धारा को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी अब तेजस्वी के कंधों पर है।

राजद नेता आनंद ने कहा कि अब समय आ गया है, हमें अपने समाजवादी घर में वापस आने की, जो सम्मान अतिपिछड़ा समाज को राष्ट्रीय जनता दल ने दिया, चाहे वह राजनीतिक हिस्सेदारी, प्रशासनिक हिस्सेदारी में उनके संख्या के हिसाब से भागीदार बनाया।

राजद नेता आनंद ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने कार्यकर्ताओं को सांगठनिक ढांचा मजबूत करने, समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों से संपर्क, समाज की समस्याओं को मुखरता से उठाने, संगठित व एकजुट रहने का मूलमंत्र दिया।

Subscribe Now