BREAKING NEWS

logo

हिसार: भाजपा के सत्ता संभालने से पूर्व था निराशा का माहौल, हमने किया व्यवस्था परिवर्तन: मनोहर लाल



हिसार हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि हमने लगभग साढ़े नौ वर्ष के दौरान प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन करके जनता को साफ व स्वच्छ प्रशासन दिया है। इससे पहले सब कुछ पुराने ढ़र्रे पर चल रहा था और जब हमने वर्ष 2014 में सत्ता संभाली तो प्रदेश में निराशा का माहौल था। वे बुधवार को निकटवर्ती गांव कैमरी में विजय संकल्प रैली को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा के शासन संभालने के बाद हमने प्रयास किया कि व्यवस्था बदलकर जनता को स्वच्छ शासन व प्रशासन दिया जाए। इससे पहले जनता में निराशा का माहौल था। जनता मान चुकी थी कि यदि हमें कोई काम करवाना है तो उस काम के हिसाब से अधिकारी या कर्मचारी को पैसे देने ही होंगे, तभी काम होगा लेकिन हमने उस धारणा को खत्म कर दिया। इससे पहले सब कुछ पुराने ढ़र्रे पर चल रहा था और जब ढ़र्रा पुराना हो जाता है तो उसे बदलना ही ठीक रहता है। उन्होंने कहा कि इससे पहले के शासनकाल में हर तरह की नौकरी के रेट तय थे, हर काम के रेट तय थे लेकिन हमने इस व्यवस्था को भी बदला। हमारे शासनकाल में 1.30 लाख बेरोजगारों को नौकरियां दी गई लेकिन कोई नहीं कह सकता कि किसी ने नौकरी के बदले पैसे लिए हैं। हमने बिना पर्ची व बिना खर्ची नौकरियां दी जबकि इससे पहले या तो किसी को अपनी जमीन बेचनी पड़ती थी या फिर घर के गहने बेचने पड़ते थे।



इस अवसर पर लोकसभा उम्मीदवार रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि अब से पहले कई शासन आए और गए लेकिन जिक्र उसी का होता है जो खास होता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऐसा ही कुछ खास किया, जिसकी बदौलत देश की जनता ने उन्हें दो प्रधान सत्ता सौंपी और तीसरी बार सत्ता सौंपने की तैयारी जनता ने कर रखी है।

भाजपा लोकसभा मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि रैली में संयोजक एवं डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, पूर्व सांसद डॉ. डीपी वत्स, विधायक विनोद भ्याणा ने भी अपने विचार रखे। रैली में उपरोक्त के अलावा प्रदेश महामंत्री सुरेन्द्र पूनिया, जिला अध्यक्ष डॉ.आशा खेदड़, प्रदेश सचिव कैप्टन भूपेन्द्र, पूर्व मेयर गौतम सरदाना, रवि सैनी, सोनू डाटा, ईश्वर मालवाल, पूर्व डिप्टी मेयर जयबीर गुज्जर, मनदीप मलिक, अशोक मित्तल सहित अनेक पदाधिकारी व नेता उपस्थित रहे। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आए सेंकड़ों लोगों ने भाजपा का दामन थामा।

Subscribe Now