logo

मोदी-शाह के बार-बार बिहार दौरों पर तेजस्वी ने कसा तंज कहा- जो परिणाम को लेकर डर गये हैं वही बार-बार आ रहे बिहार


मोदी-शाह के बार-बार बिहार दौरों पर तेजस्वी ने कसा तंज कहा-

जो परिणाम को लेकर डर गये हैं वही बार-बार आ रहे बिहार  

पटना। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोमवार को कहा कि जो लोग चुनाव परिणाम को लेकर डर गये हैं वही बार बार बिहार आ रहे हैं। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर तंज कसा।अमित शाह सोमवार को बेगूसराय आ रहे हैं।उनके आगमन पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा कि बिहार में महागठबंधन के पक्ष में माहौल है। यह चुनाव बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि यह संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए है।बहन रोहिणी आचार्य के नामांकन के लिए सारण रवाना होने से पहले तेजस्वी ने कहा कि बिहार की जनता लोकसभा चुनाव में इस बार महागठबंधन को जिताने जा रही है।यही का नतीजा है कि अब भाजपा के नेता बार बार बिहार आ रहे हैं।उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने बिहार की जनता से कई वादे किये थे लेकिन कुछ भी बिहार को नहीं मिला।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौकरी, रोजगार, महंगाई जैसे मुद्दों पर नहीं बोलते हैं।तेजस्वी ने दावा किया कि इस बार सारण सहित पूरे बिहार में महा गठबंधन उम्मीदवारों की भारी जीत होगी।

Subscribe Now