BREAKING NEWS

logo

सीएम नीतीश ने मुसलमानों और महिलाओं से कहा- भूलियेगा नहीं,हमने ही आपके लिए सब कुछ किया है


सीएम नीतीश ने मुसलमानों और महिलाओं से कहा- 
भूलियेगा नहीं,हमने ही आपके लिए सब कुछ किया है

पटना । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज मधेपुरा के आलमनगर में चुनावी सभा को संबोधित किया और जेडीयू प्रत्याशी को जीताने की अपील की। उन्होंने महिलाओं और मुसलमानों से कहा कि आपके लिए हमने ही काम किया है, इसको याद रखियेगा,भूलियेगा नहीं। नीतीश कुमार ने लालू-तेजस्वी पर हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग कुछ काम नहीं किया था. हम जब आए तब सारा काम किए हैं।मुख्यमंत्री ने कहा, ''मुस्लिम समाज से भी कहेंगे अगर हम लोग चले जाएंगे तो आपका भी कोई काम नहीं होगा''आप जान लीजिए हम नौकरी भी बहुत लोगों को दिए हैं. तेजस्वी पर प्रहार करते हुए कहा कि आज कल कुछ लोग बोल रहा है कि हमने ही कर दिया।कुछ दिन के लिए हमने साथ किया था। हम ही बताये थे कि हम यह काम करेंगे।जब हम भाजपा के साथ थे तभी हमने तय किया था कि 10 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार देंगे।वही काम जब शुरू किया तो वह दावा करने लगा कि हम ही नौकरी दे दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले साल के अंत तक 10 साल नौकरी का काम पूरा हो जाएगा।2005 से लेकर 2020 तक 8 लाख लोगों को नौकरी दिया था। 2013 में हमने पुलिस में महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण कर दिया. अब 30000 से ज्यादा महिलाएं पुलिस में हैं।जितना बिहार में महिला पुलिस है उतना किसी दूसरे राज्य में नहीं है हम लोग महिलाओं को लगातार आगे बढ़ा रहे हैं ।हमने 2006 में पंचायतों में महिलाओं के लिए 50 फीसदी आरक्षण दिया ।जबकि 2007 में नगर निकाय में भी आरक्षण देकर महिलाओं को राजनीति के क्षेत्र में आगे बढ़ाया है।आप सब बड़ी संख्या में यहां पर महिलायें आई हैं इसको भूलिएगा नहीं। जीविका दीदी के माध्यम से हमने महिलाओं को समृद्ध किया है।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस पर भी जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस वाले जाति आधारित गणना पर कुछ बोलते रहते हैं।हम तो बराबर कहते रहे हैं कि जाति आधारित गणना करवाइए। हमने  2019 और 2020 में  भाजपा के साथ थे, तभी असेंबली से पास करवाया था। इसके बाद जाति गणना हमने कराई. इसके बाद पिछड़ा अति पिछड़ा, एससी एसटी की संख्या बढ़ी हुई मिली,तब हमने आरक्षण को बढ़ाया ।हमने काम किया है, भूलिएगा नहीं। पहले वाले जो थे उनका कोई चिंता नहीं होती थी. जैसी स्थिति होती थी, वैसा ही छोड़े रहते थे। हम लोग तो एक-एक काम करते हैं ।हम चाहते हैं कि बिहार की 40 की 40 सीटें एनडीए जीत जाए और देश भर में 400 से अधिक सीट एनडीए जीते और नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनें।

Subscribe Now