BREAKING NEWS

logo

प्रधानमंत्री मोदी ने 10 वर्षों में राजनीति की परिभाषा बदल डालीः जेपी नड्डा



सीधी/छिंदवाडा। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को मध्यप्रदेश के सीधी और छिंदवाड़ा में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने इंडी गठबंधन को परिवारवादी और भ्रष्टाचारी बताते हुए हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले नेताओं पर जम कर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि जनता का उमंग, उत्साह देखकर यह भरोसा होता है कि जनता ने मन बना लिया है-एक बार फिर मोदी सरकार बनेगी और प्रचंड बहुमत से 400 पार सीट जीतेगी। पहले राजनीति जाति के आधार पर होती थी, कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति करती है और जब सरकार किसी जाति, वर्ग और समुदाय के आधार पर बनती थी तब संपूर्ण भारत के विकास के लिए कार्य नहीं करती थी, मगर प्रधानमंत्री मोदी ने 10 वर्षों में राजनीति की परिभाषा बदल डाली है। अब वोट बैंक की नहीं, रिपोर्ट कार्ड की राजनीति होती है।

नड्डा ने कहा कि भारत अर्थव्यवस्था में विश्व में 11वें स्थान पर था, लेकिन अब प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व की 5वीं अर्थव्यवस्था बन चुका है। मोदी तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री चुने जाएंगे और 2027 तक भारत विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनकर उभरेगा। ऑटोमोबाइल उद्योग में भारत ने जापान को पीछे छोड़कर तीसरे स्थान पर आ गया है।

उन्होंने कहा कि 10 वर्ष पहले मोबाइलों पर “मेड इन चाइना“ लिखा जाता था, लेकिन आजकल “मेड इन इंडिया“ लिखा जाता है। भारत अब दुनिया की डिस्पेंसरी बन चुका है, और यहां सबसे सस्ती और प्रभावी दवाइयां उत्पन्न हो रहे हैं और दुनिया के अन्य देशों में निर्यात हो रहा है, जिसके परिणामस्वरूप 138 प्रतिशत दवाइयां उत्पादन में बढ़ोतरी हो गई है। पहले के समय में भगवान की मूर्तियां और बच्चों के खिलौने चीन से आते थे, लेकिन आज भारत प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में खिलौने उत्पादन में भारत ढाई गुना बढ़ गया है। भाजपा सरकार, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में, हाइवे, इंटरनेट, रेलवे, और एयरवेज के माध्यम से पूर्वोत्तर के विकास के लिए आगे बढ़ रही है। 10 वर्षों में 1 लाख 65 हजार किलोमीटर नेशनल हाईवे देश में बन गया है, गांव में इंटरनेट सुविधा पहुंचाने के लिए ऑप्टिकल फाइबर की सुविधा पहुंच गई है। भारत के विकास के लिए हर दृष्टि से कार्य किया गया हैं, मध्यप्रदेश में रेलवे में 24 गुना बजट में बढ़ोतरी हो गई है।

उन्होंने कहा कि आज मोदी के नेतृत्व में देश पूरी तरह सुरक्षित है। कांग्रेस के शासन में पहले हर दिन पाकिस्तान से आतंकवादी आकर बम धमाके करते थे लेकिन मोदी के नेतृत्व में हमने एयर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक कर के पाकिस्तान के घर में घुस कर उन्हें मुंह तोड़ जवाब दिया है। आज सुरक्षा की दृष्टि से भी हमारा देश मजबूत हो रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले 10 वर्षों में ग्रामीण, गरीब, शोषित, वंचित, पीड़ित, दलित, युवा, महिला और किसान की चिंता की है और इन्हें मुख्य धारा में जोड़ा है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत गांव-गांव तक पक्की सड़क पहुंच गई है।

नड्डा ने इंडी गठबंधन पर प्रहार करते हुए कहा आगामी चुनावों में अपनी स्पष्ट हार से हताशा के कारण प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अपमानजनक भाषा का सहारा लेना पड़ रहा है। मोदी ने 10 वर्षों तक प्रधानमंत्री और 12 वर्षों तक मुख्यमंत्री के रूप में ईमानदारी के साथ कार्य किया है, भ्रष्टाचार का एक भी दाग नहीं लगा है उन पर। प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं भ्रष्टाचार हटाओ और दूसरी ओर इंडी गठबंधन के नेता कहते हैं भ्रष्टाचारियों को बचाओ।

Subscribe Now