BREAKING NEWS

logo

कांकेर लोकसभा सीट पर मतदाताओं में उत्साह 1 बजे तक 60.15 प्रतिशत हुआ मतदान



कांकेर,। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए कांकेर लोकसभा में शुक्रवार 26 अप्रैल को सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। कोंडागांव के केशकाल एवं फरसगांव में भी सुबह से लंबी कतार लगी हुई है। कांकेर के मतदाताओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है। कांकेर लोकसभा के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदाताओं में भी उत्साह का माहौल है। केशकाल विधानसभा के ग्राम कोनगुड नक्सल गतिवाधियों के चलते अति संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है। इस चुनाव में वहां भी ग्रामीणों में मतदान को लेकर भारी उत्साह देखने को मिला। कांकेर लोकसभा सीट पर 01 बजे तक 60.15 प्रतिशत मतदान हो चुका था, जिसके तहत अंतागढ़ में-63.40 प्रतिशत, केशकाल में 64.56 प्रतिशत, गुंडारदेही में 56.12 प्रतिशत, डौंडीलोहारा में 56.60 प्रतिशत, कांकेर में 61.90 प्रतिशत, भानुप्रतापपुर में 64.10 प्रतिशत, संजारी बालोद में 54.97 प्रतिशत, सिहावा में 61.82 प्रतिशत मतदान हो चुका है।

कांकेर सांसद मोहन मंडावी ने मतदान किया, वहीं कांग्रेस प्रत्याशी बिरेश ठाकुर भी परिवार सहित वोट डालने के लिए पहुंचे। राज्यसभा सांसद फूलोदवी नेताम ने आलोर में मतदान किया। भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग ने परिवार के साथ मतदान केंद्र पहुंचे, जहां परिवार के साथ अंतागढ़ के ग्राम हिमोडा के मतदान केंद्र में मतदान किया।

उल्लेखनिय है कि कांकेर लोकसभा में 16 लाख 50 हजार 692 मतदाता सांसद चुनने के लिए मतदान करेंगे, इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 08 लाख 07 हजार 549, महिला मतदाताओं की संख्या 08 लाख 43 हजार 124 और 19 थर्ड जेंडर मतदाता है। प्रशासन के अनुसार संवेदनशील 279, अतिसंवेदनशील 54 और शिप्टिंग मतदान केंद्र की संख्या 20 है।

Subscribe Now