logo

चिराग खुदगर्ज होते तो पीएम के साथ नहीं होते: तेजस्वी यादव


चिराग खुदगर्ज होते तो पीएम के साथ नहीं होते: तेजस्वी यादव 
पटना।बिहार में लोकसभा का चुनाव जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है। वैसे-वैसे सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तल्ख बयानबाजी तेज हो गई है। चिराग पासवान और नेता प्रतिपक्ष इन दिनों आमने सामने हैं। शुक्रवार को तेजस्वी यादव ने चिराग पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि पीएम ने चिराग पासवान के पिताजी की मूर्ति फेंकवा दी। उनसे घर खाली करवाया और पार्टी का सिंबल छीन लिया।चिराग खुदगर्ज होते तो पीएम मोदी के साथ नहीं रहते। उनके घर में चाचा-भतीजे के बीच लड़ाई लगवाई। फिर भी चिराग पासवान मोदी जी के हनुमान बने हुए हैं। तेजस्वी ने आगे कहा कि चिराग को आरक्षण और आरएसएस का ज्ञान नहीं हैं। उनको अपने पिता रामविलास पासवान जी का भाषण सुनना चाहिए। वहीं, मुकेश सहनी ने कहा कि एनडीए में तालमेल नहीं है। काराकाट में उपेन्द्र कुशवाहा को हराने के लिए बीजेपी ने पवन सिंह को मैदान में उतारा है।तेजस्वी यादव के बयान पर चिराग पासवान ने पलटवार किया है। चिराग ने कहा है कि जितनी चिंता वह हमारी और हमारे प्रधानमंत्री की करते हैं अगर अपनी प्रत्याशियों की चिंता कर लेंगे तो उनकी जमानत बचा पाएंगे। परिवार में क्या हुआ और क्या नहीं यह हमारा व्यक्तिगत विषय है।

Subscribe Now