BREAKING NEWS

logo

10 दिन में दूसरी बार आज सीमांचल आ रहे पीएम मोदी


10 दिन में दूसरी बार आज सीमांचल आ रहे पीएम मोदी

पटना।पीएम नरेंद्र मोदी आज अररिया के फारबिसगंज और मुंगेर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। अररिया से जहां बीजेपी के प्रत्याशी प्रदीप सिंह मैदान में हैं तो मुंगेर से जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह मैदान में हैं। ललन सिंह का मुकाबला कुख्यात अशोक महतो की पत्नी अनीता देवी से है।अररिया से जहां बीजेपी के प्रत्याशी प्रदीप सिंह मैदान में हैं तो मुंगेर से जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह मैदान में हैं। ललन सिंह का मुकाबला कुख्यात अशोक महतो की पत्नी अनीता देवी से है।10 दिन के भीतर पीएम मोदी का सीमांचल में ये दूसरा दौरा है। इससे पहले उन्होंने 16 अप्रैल को पूर्णिया में जदयू प्रत्याशी संतोष कुशवाहा के समर्थन में रैली की थी। अचार संहिता लागू होने के बाद पीएम मोदी का ये चौथा बिहार दौरा है।पीएम की इस सभा को सियासी लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है। क्योंकि सीमांचल की चार में से तीन सीटों पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज में 26 अप्रैल को ही वोटिंग हो रही है और उसी समय एक सीट अररिया में पीएम की सभा हो रही होगी। हालांकि, अररिया में तीसरे चरण में 7 मई को वोटिंग होनी है।फर्स्ट फेज में पीएम ने बिहार में तीन रैलियां की। चुनावी रैली की शुरुआत उन्होंने जमुई से की थी। 4 अप्रैल को उन्होंने जमुई में लोजपा (आर) सुप्रीमो चिराग पासवान के बहनोई अरुण भारती के समर्थन के लिए पहुंचे थे। इसके बाद 7 अप्रैल को बीजेपी प्रत्याशी विवेक ठाकुर के लिए गया में रैली की। जबकि 16 अप्रैल को उन्होंने गया में हम सुप्रीमो जीतन राम मांझी के लिए वोट मांगा तो उसी दिन उन्होंने पूर्णिया में जदयू कैंडिडेट के लिए भी सभा की।बीजेपी का टॉप लीडरशीप बिहार में बीजेपी के प्रत्याशियों से ज्यादा सहयोगी पार्टी के कैंडिडेट्स के लिए सभा कर रहे हैं। आचार संहिता लगने के बाद पीएम मोदी बिहार में 4 सभा कर चुके हैं। इनमें 1 बीजेपी के कैंडिडेट के लिए और 3 सहयोगी पार्टी के कैंडिडेट्स के लिए।

Subscribe Now