BREAKING NEWS

logo

झारखंड में एक बार फिर से कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान से मिला नोटों का पहाड़ : बाबूलाल मरांडी


रांची । राज्य सरकार के मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव के नौकर के यहां से ईडी ने सोमवार को लगभग 25 करोड़ रुपये बरामद किए हैं। इस पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि दो दिन पहले प्रधानमंत्री झामुमो-कांग्रेस के जिस लूट मॉडल की बात कर रहे थे, उसे इस रुपये ने सत्यापित कर दिया है। साथ ही कहा कि झारखंड में फिर से एक बार कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान से नोटों का पहाड़ मिला है।

मरांडी ने कहा कि कांग्रेस के मंत्री के करीबियों के घर से बड़ी मात्रा में भ्रष्टाचार का धन छापेमारी में पकड़ा गया है। ईडी और सीबीआई के दुरुपयोग की दुहाई देने वाली झामुमो-कांग्रेस जनता के सामने अब कौन सा नया बहाना बनाएंगी? धीरज साहू से लेकर आलमगीर आलम और पंकज मिश्रा से लेकर पूजा सिंघल तक के ठिकानों से जिस प्रकार अथाह काले धन बरामद हुए हैं, उससे पिछले पांच सालों के दौरान राज्य सरकार द्वारा की गई संगठित लूट जगजाहिर हो चुकी है।

बाबूलाल के मुताबिक, लगता है कि कल्पना सोरेन अब घड़ियाली आंसू बहाना बंद करेंगी। यह कहना भी बंद कर देंगी कि हेमंत सोरेन का अपराध क्या है। इन सभी पैसों का दुरुपयोग कर आम चुनाव को प्रभावित करने की प्रबल संभावना है। केंद्रीय निर्वाचन आयोग अविलंब सभी राज्यों के महाभ्रष्ट मंत्रियों के ठिकानों पर छापेमारी कर चुनाव में काले धन का दुरुपयोग रोके और कठोर कार्रवाई करे।

Subscribe Now