पूर्व एमएलसी सुमन महासेठ बीजेपी से निष्कासित
पार्टी विरोधी काम करने का आरोप
-सहनी ने झंझारपुर से बनाया है उम्मीदवार
मधुबनी।लोकसभा चुनाव के बीच बीजेपी ने पूर्व एमएलसी सुमन महासेठ के खिलाफ एक्शन लेते हुए उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया है। सुमन महासेठ पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया गया है। सुमन महासेठ को वीआईपी यानी मुकेश सहनी की पार्टी ने झंझारपुर लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है।दरअसल, हाल ही में महागठबंधन में शामिल हुई मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी को महागठबंधन में तीन सीटें मिली हैं।बिहार की तीन सीटों पर सहनी की पार्टी लोकसभा का चुनाव लड़ रही है। वीआईपी ने झंझारपुर संसदीय सीट से सुमन कुमार महासेठ को अपना उम्मीदवार बनाया है। इस सीट से जेडीयू के रामप्रीत मंडल एनडीए के साझा उम्मीदवार हैं। इस सीट पर वीआईपी के सुमन कुमार महासेठ और जेडीयू रामप्रीत मंडल के बीच सीधी टक्कर है।बीजेपी के पूर्व एमएलसी सुमन कुमार महासेठ के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने एक्शन लिया है। बीजेपी ने दल की प्रतिष्ठा धूमिल करने का आरोप लगाते हुए सुमन महासेठ को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि लोकसभा चुनाव में सुमन महासेठ एनडीए के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं, जो पार्टी विरोधी कार्य है, जिससे पार्टी की छवि धूमिल हुई है।