BREAKING NEWS

logo

महादलित परिवार की झोपड़ी में लगी आग,चार की मौत


महादलित परिवार की झोपड़ी में लगी आग,चार की मौत

सासाराम।पिछले दस दिन से बिहार के हर जिले अगलगी की घटनाओं से बुरी तरह प्रभावित हैं। लगभग हर जिले से अगलगी में लोगों की मारे जाने की घटनाएं सामने आ रही है। अब रोहतास जिले में भी अगलगी की घटना में चार लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। मरनेवालों में एक ही परिवार के तीन बच्ची और एक महिला शामिल है। बताया जा रहा है कि नोखा थाना के रूपहथा गांव में महादलित की झोपड़ी नुमा घर में अगलगी की घटना हुई है। जानकारी के अनुसार घर के आंगन में खाना बनाकर उसकी राख छोड़ दी गई थी और सभी कमरे में सो गए। उसी बुझी चूल्हे की राख की एक जलती चिंगारी ने पूरी झोपड़ी को आग में बदल लिया। आग इतनी तेजी से फैला कि घरवालों को बाहर निकलने का भी मौका नहीं मिला और इस कारण घर में सभी लोग जिंदा जल गए। जबकि दो महिलाएं बुरी तरह से झुलस गई है। गांव में हुई बड़ी दर्दनाक घटना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है। फिलहाल, अगलगी की घटना के बाद  बचाव कार्य जारी है। इस घटना को लेकर मुखिया दया नंद सिंह ने बताया कि पुलिस प्रशासन को घटना की सूचना दे दी गई है और आग पर काबू पा लिया गया है। बता दें कि जिले में अगलगी की यह दूसरी घटना है,  जब लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। इससे पहले जिले के कछवा थाना इलाके में मंगलवार को एक झोपड़ीनुमा घर में आग लग जाने के कारण एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई थी।

Subscribe Now