BREAKING NEWS

logo

मंत्री के ओएसडी संजीव लाल की पत्नी पहुंची ईडी दफ्तर, हो रही है पूछताछ


मंत्री के ओएसडी संजीव लाल की पत्नी पहुंची ईडी दफ्तर,  हो रही है पूछताछ 
 
रांचीः ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के ओएसडी संजीव लाल की पत्नी रीता लाल गुरूवार को दिन के लगभग 11:40 पर रीता लाल दुपट्टा से अपने मुंह को ढके हुए वकील के साथ ईडी दफ्तर पहुंची, जहां आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद रीता लाल से पूछताछ शुरू कर दी गई।ईडी के अधिकारियों के द्वारा संजीव लाल और रीता लाल को आमने सामने बैठाकर पूछताछ की जा रही है। संजीव लाल के साथ ईडी जल्द ही राजीव कुमार सिंह और मुन्ना सिंह को बैठाकर भी पूछताछ करेगी। दोनों को जल्द ही समन जारी किया जाएगा।  बिल्डर मुन्ना सिंह की कंपनी में रीता लाल डायरेक्टर थी। कई फाइनेंशियल कार्य रीता लाल की देखरेख में हुआ करता था।आपको बता दें कि  मंत्री आलमगीर आलम  के ओएसडी संजीव कुमार लाल के नौकर जहांगीर आलम के यहां से ईडी ने तकरीबन 32 करोड़ बरामद किया था। वहीं बाकी नगद राशि मुन्ना कुमार सिंह नाम के एक ठेकेदार और कुछ दूसरे इंजीनियरों के यहां से बरामद किया गया है।

Subscribe Now