BREAKING NEWS

logo

झारखंड में लोकसभा की तीन सीट और गांडेय उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू


झारखंड में लोकसभा की तीन सीट और गांडेय उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू 

रांची: लोकसभा चुनाव के पांचवें और झारखंड में दूसरे चरण में होनेवाले लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी हो गई है। जिसके बाद  26 अप्रैल  शुक्रवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई। इस चरण में तीन लोकसभा  हजारीबाग, चतरा और कोडरमा में 20 मई को मतदान होंगे। प्रत्याशी  इन सीटों पर 3 मई तक नामांकन कर सकते है। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नेहा अरोड़ा के अनुसार इन सीटों के लिए दाखिल नामांकन पत्रों की जांच 4 मई को होगी, वहीं नाम वापसी 06 मई तक है. इन सीटों के लिए नामांकन सुबह 11 बजे से दोपहर के 3 बजे तक होगा। वही गांडेय विधानसभा सीट पर उपचुनाव 20 मई को लोकसभा चुनाव के साथ ही होगा। इस उपचुनाव के लिए भी अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन को उतारने का फैसला किया है। कल्पना सोरेन 29 अप्रैल को नामांकन करेंगी। वही  एनडीए की ओर से बीजेपी ने दिलीप वर्मा को चुनाव मैदान में है।
मालुम हो की गांडेय सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा का कब्जा रहा है। पिछले विधानसभा चुनाव में जेएमएम से सरफराज अहमद ने जीत दर्ज की थी।राज्यसभा चुनाव से ठीक पहले सरफराज अहमद ने इस सीट को छोड़ने का निर्णय लिया और राज्यसभा जाने में सफल रहे। इस वजह से खाली हुई  है।

Subscribe Now