BREAKING NEWS

logo

नीतीश और राबड़ी देवी सहित 11 नव निर्वाचित एमएलसी ने ली शपथ


नीतीश और राबड़ी देवी सहित 11 नव निर्वाचित एमएलसी ने ली शपथ
पटना। बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चन्द्र ठाकुर ने मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी सहित 11 नव निर्वाचित एमएलसी को शपथ दिलायी। बिहार विधान परिषद के द्विवार्षिक निर्वाचन-2024 में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से नव निर्वाचित 11 सदस्यों ने विधान परिषद के सभागार में सादे समारोह में शपथ ली।इसमें जदयू से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, खालीद अनवर, भाजपा से मंत्री मंगल पांडे, अनामिका सिंह, लाल मोहन गुप्ता, राजद से राबड़ी देवी, अब्दुल बारी सिद्दिकी, डॉ. उर्मिला ठाकुर, सैयद फैसल अली, हम से मंत्री संतोष कुमार सुमन एवं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) की शशि यादव को शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत में बिहार विधान परिषद के सचिव अखिलेश कुमार झा ने निर्वाचन अधिसूचना एवं राज्यपाल द्वारा बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर को शपथ दिलाने संबंधी गजट अधिसूचना पढ़ी।शपथ ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, सुमित सिंह, मुख्य सचेतक सत्तारूढ़ दल संजय कुमार सिंह, सदस्यगण अवधेश नारायण सिंह, रामवचन राय, विरेन्द्र नारायण यादव, संजीव कुमार सिंह, रविन्द्र प्रसाद सिंह, नवल किशोर यादव, रेखा कुमारी, अनिल कुमार, राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Subscribe Now