BREAKING NEWS

logo

लोकसभा चुनावः मप्र की 9 सीटों पर 66.50 प्रतिशत मतदान



भोपाल, । लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में मध्य प्रदेश के नौ लोकसभा क्षेत्रों में मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। निर्वाचन आयोग द्वारा रात करीब 10 बजे मतदान प्रतिशत की अन्तिम आंकड़े जारी किए गए। जारी आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश की सभी 9 सीटों पर औसत 66.50 प्रतिशत मतदान हुआ है। हालांकि, अभी दूरस्थ मतदान केन्द्रों से आंकड़े नहीं मिल पाए हैं, इसलिए मतदान प्रतिशत बढ़ने की संभावना है।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में प्रदेश के नौ संसदीय क्षेत्रों मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, राजगढ़, विदिशा, सागर, बैतूल और भोपाल में सुबह 7 बजे से मतदान प्रारंभ हो गया था। सुबह मतदान प्रारम्भ होने के 90 मिनट पहले सभी मतदान केन्द्रों पर अभ्यर्थियों के अधिकृत एजेन्ट/प्रतिनिधि की मौजूदगी में मॉक पोल की प्रक्रिया सम्पन्न कराई गई। छुटपुट घटनाओं के बीच सभी मतदान केन्द्रों पर शाम छह बजे तक शांतिपूर्ण हुआ।

उन्होंने बताया कि प्राप्त आंकड़ों के अनुसार सभी नौ संसदीय क्षेत्रों में 66.50 प्रतिशत मतदान हुआ है। इनमें लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्र.-1 मुरैना में 58.64 प्रतिशत, क्र.-2 भिण्ड (अजा) में 55.44 प्रतिशत, क्र.-3 ग्वालियर में 62.34 प्रतिशत, क्र.-4 गुना में 72.43 प्रतिशत, क्र.-5 सागर में 65.67 प्रतिशत, क्र.-18 विदिशा में 74.19 प्रतिशत, क्र-19 भोपाल में 64.34 प्रतिशत, क्र.-20 राजगढ़ में 76.19 प्रतिशत एवं क्र.-29 बैतूल (अजजा) में 73.36 प्रतिशत मतदान हुआ है।

Subscribe Now