BREAKING NEWS

logo

पटना, बेतिया, मोतिहारी समेत 6 जिलों में झमाझम बारिश -गया में आकाशीय बिजली गिरने से 12 घायल


पटना, बेतिया, मोतिहारी समेत 6 जिलों में झमाझम बारिश
-गया में आकाशीय बिजली गिरने से 12 घायल  
पटना ।मंगलवार को मौसम ने करवट ली है। तेज धूप और लू से लोगों को राहत मिली है। पटना, गोपालगंज, मोतिहारी, बेतिया, सीतामढ़ी, शिवहर और बगहा में तेज आंधी के साथ बारिश हुई है। दिन में रात सा नजारा देखने को मिला। वहीं, गया में आकाशीय बिजली की चपेट में 12 लोग आकर घायल हो गए। इसमें 8 लोगों की स्थिति गंभीर बनी गई है।मंगलवार की शाम पटना में मौसम का मिजाज बदला और झमाझम बारिश हुई। इस दौरान शहर के कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। हालांकि, बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर बिहार के अधिकतर हिस्सों में आंधी के साथ बारिश होने के आसार हैं। इस दौरान मेघगर्जन और आकाशीय बिजली के साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। बिहार में 24 घंटे में सबसे कम न्यूनतम तापमान 28.3 डिग्री सेल्सियस के साथ अररिया जिला का रहा। वहीं, प्रदेश का सबसे गर्म 40 डिग्री सेल्सियस के साथ डेहरी रहा।मौसम विभाग ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में बारिश को लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। कटिहार, पूर्णिया, अररिया, मधेपुरा, किशनगंज, सुपौल और सहरसा में यलो अलर्ट जारी किया गया है।जबकि, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

Subscribe Now