BREAKING NEWS

logo

संविधान बदलने की बात पर गरजे पीएम मोदी, कहा- यह तो बाबा साहब भी नहीं बदल सकते -हेलीकॉप्टर से पूर्णिया पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी


संविधान बदलने की बात पर गरजे पीएम मोदी, कहा-
यह तो बाबा साहब भी नहीं बदल सकते

-हेलीकॉप्टर से पूर्णिया पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी

गया।पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह गया पहुंचे। उसके बाद पूर्णिया जाएंगे। गया में कार्यक्रम स्थल पर उनके पहुंचने के पहले ही भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की नारेबाजी हुई। पीएम ने यहां विपक्ष को घेरा।विषहरी माई की जय, भक्त प्रह्लाद और मेंही बाबा की धरती को नमन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्णिया में जनसभा को संबोधित करना शुरू किया। उन्होंने लोगों के उत्साह की चर्चा करते हुए पूछा- विकासित भारत के लिए चार जून? जवाब मिला- 400 पार। उन्होंने कहा कि वंचितों को किसी ने नहीं पूछा, हम पूज रहे हैं। एक समय केंद्र की सरकारें बिहार को पिछड़ा कहकर पीछा छुड़ा लेती थी। सीमांचल को पिछड़ा कहकर पल्ला झाड़ लेती थी। हमने सीमांचल और पूर्णिया के पूर्ण विकास को मिशन बनाया है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा अब पूर्णिया में शुरू हो रही है। प्रधानमंत्री मंच पर पहुंच गए हैं। पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने उन्हें सम्मानित किया। मंच पर जदयू के राज्यसभा सांसद संजय झा समेत एनडीए के दर्जनभर नेता उनके साथ दिख रहे हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्णिया पहुंच चुके हैं। पूर्णिया में सभा स्थल के पास हेलीकॉप्टर उतरते ही वहां पहुंची भीड़ का उत्साह दिखने लगा। भीषण गर्मी के बीच प्रधानमंत्री का इंतजार कर रहे लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए

Subscribe Now