हड़कंप : बालू माफियाओं से सांठगांठ में एसपी ने दारोगा समेत 8 को किया सस्पेंड

हड़कंप : बालू माफियाओं से सांठगांठ में एसपी ने दारोगा समेत 8 को किया सस्पेंड
पटना।बालू माफिया से सांठगांठ व पासिंग एजेंट के संपर्क में आकर बालू से लदे ट्रकों को पार करने के मामले में सारण एसपी डॉ गौरव मंगला ने कड़ा एक्शन लेते हुए भगवान बाजार थाना के दारोगा, जमादार समेत आठ पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया। इतना ही नहीं इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया गया। एसपी ने बताया कि- एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर चल रहा था। उसकी जांच कराई गई और जांच में मामला सही पाया गया। उसके बाद कठोर कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर भगवान बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जिन लोगों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है उनमें सब इंस्पेक्टर अजीत प्रसाद, एएसआई किरण कुमारी , सिपाही संख्या 88 मनोज कुमार , सिपाही संख्या 942 सरिता कुमारी , सिपाही संख्या 1385 नेहा कुमारी , सिपाही संख्या 748 शिल्पी कुमारी , संतोष कुमार सिंह , सैप जवान श्याम किशोर सिंह शामिल हैं। वहीं, एसपी ने आम आदमी से अपील की है कि अवैध वसूली करने वाले के बारे में सूचना 9431822989 नम्बर मोबाइल पर दे कर वीडियो और ऑडियो क्लिप के रूप में भेजें । जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। इसके पहले भी बालू माफिया और शराब माफिया से सांठगांठ रखने के मामले में कार्रवाई हो चुकी है और कई पुलिस पदाधिकारी को जेल भेजा गया है। उधर, इस कार्रवाई के बाद से पुलिस महकमे में हडकंप मचा है। बता दें कि ये सभी पदाधिकारी 112 वाहन से अटैच हैं जिन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है और कार्रवाई की गई है। सारण पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने बताया कि सारण जिला में दोषी पाए जाने वाले पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों पर समुचित कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में सोशल मीडिया से सूचना प्राप्त हुई कि भगवान बाजार थानांतर्गत गश्ती गाड़ी पर प्रतिनियुक्ति पुलिस अधिकारी एवं कर्मियों के द्वारा बालू पासिंग माफियाओं से मिलकर अवैध रूप से बालू लदे गाड़ियों से वसूली कर पास कराया जा रहा है।