पुलिस ने सात साल की दुल्हन को किया रेस्क्यू

धौलपुर। जिला पुलिस ने मनियां थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए एक सात वर्षीय अबोध बालिका को रेस्क्यू किया है। प्रारंभिक पडताल में उक्त बालिका को साढे चार लाख रुपए में खरीदने तथा एक अधेड के साथ में गुपचुप तरीके से विवाह करने की बात सामने आई है। पुलिस द्वारा इस मामले के आरोपियों की तलाश की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि मंगलवार को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम विरजापुरा थाना मनियां में एक अबोध बालिका को कुछ लोग खरीदकर लाए हैं। जिससे एक अधेड का विवाह कर दिया गया है। इस सूचना पर वृत्ताधिकारी मनियां दीपक खण्डेलवाल ने अपने निर्देशन में एक टीम बनाकर ग्राम विरजापुरा में तय स्थान पर दबिश दी। वहां पर खेतों पर बने अकेले मकान में एक परिवार रहता मिला। इस घर के अन्दर देखा गया तो एक 6-7 वर्ष की बालिका मिली। बालिका के मेहन्दी लगी हुई थी तथा उस पायल, विछिया पहन रखे थे। जिसकी बावत उपस्थित घर में रहने वालों से पूछा तो बताया कि हमारी रिश्तेदार है। थोड़ा सख्ती से पूछने पर बताया कि इसे ग्राम बिचौला से सुल्तान नामक व्यक्ति से साढ़े चार लाख रुपये में खरीदा है। यही नहीं ग्राम विरजापुरा के 38 वर्षीय युवक भूपालसिंह से 21 मई को विवाह कर दिया है। बालिका को इस बारे में कुछ भी नहीं पता था।

एसपी ने बताया कि यह प्रकरण मानव तस्करी, बाल विवाह व पोक्सो एक्ट का है। इस थाना मनियां के बाल कल्याण अधिकारी सुरेशचन्द एएसआई के द्वारा प्रकरण पंजीबद्ध कराया गया। पूछताछ में ज्ञात हुआ कि यह खरीद फरोख्त व बाल विवाह बहुत गुपचुप तरीके से किया गया था, जिसे पुलिस को सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई की गई। प्रारम्भिक पूछताछ में यह भी ज्ञात हुआ कि मानव तस्करी करने वाला परिवार पूर्व में मध्यप्रदेश से एक हत्या के प्रकरण में जेल काटकर यहां बसा हुआ है। अनुसन्धान में इस मानव तस्करी व अन्य अपराध में कौन-2 शामिल है इस बारे में जानकारी की जा रही है।

Leave Your Comment