logo

गौरव गोगोई ने बजट को बताया कुर्सी बचाने व उद्योगपति को धनी बनाने वाला


गुवाहाटी, । लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के उप नेता गौरव गोगोई ने केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आरोप लगाया है कि यह बजट कुर्सी बचाने और पूंजीपतियों को अमीर बनाने वाला बजट है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय वित्तमंत्री का यह बजट बेहद निराशाजनक है।



गौरव गोगोई मंगलवार को एक वीडियो संदेश जारी कर बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह बजट दो राजनीतिक दलों को संतुष्ट करके अपनी कुर्सी बचाने के लिए बनाया गया है। इस बजट से आम लोगों तथा गरीबों को निराशा हाथ लगी है। बजट में ऐसा प्रावधान कर दिया गया है कि भाजपा को चंदा देने वाले पूंजीपति वर्ग और अधिक अमीर हो सकें।

Subscribe Now