logo

नड्डा ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को पुष्पांजलि अर्पित की



नई दिल्ली, । भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर आज पार्टी मुख्यालय में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। नड्डा ने एक्स पर कहा कि डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने राष्ट्र प्रथम के सिद्धांत पर चलकर राष्ट्र के वैभव और सम्प्रभुता के लिए अपना सर्वस्व अर्पित कर दिया।

उन्होंने कहा कि कश्मीर हो या बंगाल, देश अखंडता के लिए उनके बलिदान को कृतज्ञ राष्ट्र कभी नहीं भूलेगा। आज उनकी जयंती पर शत-शत नमन करता हूं। मां भारती के अमर सपूत डाॅ.मुखर्जी का संघर्ष, समर्पण व देश के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में विराट योगदान सदैव हमें मार्गदर्शन प्रदान करता रहेगा।

Subscribe Now