पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड में कई ऐतिहासिक और पौराणिक फिल्में रिलीज हुई हैं। कुछ दिनों पहले नितेश तिवारी ने ‘रामायण’ पर आधारित एक फिल्म का भी ऐलान किया था। इसमें रणबीर कपूर श्री राम की भूमिका में नजर आएंगे, जबकि अभिनेत्री आलिया भट्ट फिल्म में सीता की भूमिका निभाएंगी। इसी बीच आलिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
हाल ही में आलिया को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। आलिया को देखते ही मौजूद पैपराजी उन्हें ‘सीता मैडम’, ‘सीता जी’ कहने लगे। यह सुनकर आलिया थोड़ी शर्मा गई और अपने हाथों से अपना चेहरा ढक लिया। आलिया का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, साउथ के सुपरस्टार यश इस फिल्म को करने के लिए काफी उत्सुक थे। उन्हें राम की भूमिका निभाने की तुलना में रावण की भूमिका निभाना अधिक चुनौतीपूर्ण लगा। यह महसूस करने के बाद कि फिल्म में उनकी नकारात्मक भूमिका प्रशंसकों को पसंद नहीं आएगी, यश ने फिल्म करने से मना कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ‘रामायण’ की शूटिंग इसी साल दिसंबर से शुरू होगी। अल्लू अरविंद, मधु मंटेना और नमित मल्होत्रा फिल्म ‘रामायण’ को प्रोड्यूस करेंगे, जबकि रवि उदयवार इसे नितेश तिवारी के साथ डायरेक्ट करेंगे।
Leave Your Comment