भोपाल। मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित विक्रम उद्योगपुरी ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए देश का सबसे स्वच्छ औद्योगिक पार्क बनने का गौरव प्राप्त किया है। यह प्रतिष्ठित सम्मान भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) द्वारा शुरू किए गए ‘स्वच्छ औद्योगिक पार्क’ अभियान के तहत दिया गया है। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल द्वारा गुरुवार को दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित पुरस्कार समारोह में यह अवार्ड प्रदान किया। मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निगम (एमपीआईडीसी) के कार्यकारी निदेशक राजेश राठौड़ ने यह प्राप्त किया।
जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. आरआर पटेल ने बताया कि दिल्ली के भारत मंडपम में गुरुवार को आयोजित पुरस्कार समारोह में कुल 15 औद्योगिक पार्कों को स्वच्छता के लिए सम्मानित किया गया। विक्रम उद्योगपुरी ने शीर्ष स्थान हासिल करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर मध्य प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। दरअसल, फिक्की ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के तहत ‘स्वच्छ औद्योगिक पार्क’ अभियान के नाम से इस पहल को शुरू किया है। इसका उद्देश्य औद्योगिक क्षेत्रों में स्वच्छता और पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ावा देना है। इसके लिए एक विस्तृत और निष्पक्ष मूल्यांकन प्रक्रिया अपनाई गई। फिक्की और पीडब्ल्यूसी ने उद्योग, थिंक टैंक और मीडिया के विशेषज्ञों के साथ मिलकर मूल्यांकन का एक ऐसा ढांचा तैयार किया, जिसमें देश के प्रमुख औद्योगिक पार्कों को परखा गया। इसमें मुख्य रूप से पर्यावरणीय स्थिरता, कचरा प्रबंधन और बुनियादी ढांचे के विकास जैसे पहलुओं को प्राथमिकता दी गई। इस अवार्ड के लिए देशभर के 18 राज्य औद्योगिक विकास निगमों से 140 औद्योगिक पार्कों ने पंजीकरण कराया। इन पार्कों के दस्तावेज़ ऑनलाइन जमा किए गए, जिनकी स्क्रीनिंग और मूल्यांकन के बाद चुने गए पार्कों का फिक्की की टीम की तरफ से साइट निरीक्षण भी किया गया। अंतिम चयन के लिए दस्तावेज़ों और साइट निरीक्षण के आधार पर अंक दिए गए, जिनका औसत निकालकर इनकी रैंकिंग तय की गई। हालांकि, इस अवार्ड के लिए केवल 100 एकड़ या उससे अधिक क्षेत्रफल वाले पार्कों को नामांकित किया गया था, जिसमें पहाड़ी क्षेत्रों के पार्कों को शामिल नहीं किया गया।