logo

दिल्ली सरकार की पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान में सहयोग की अपील


नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने अवैध रूप से रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान में सहयोग करने के लिए दिल्लीवासियों से अपील की है। सरकार का कहना है कि किसी को संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिक की जानकारी मिले, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

दिल्ली सरकार के गृह मंत्री आशीष सूद ने कहा है कि दिल्ली में अवैध प्रवास से उत्पन्न खतरे को गंभीरता से लिया गया है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने में दिल्लीवासियों का सहयोग अत्यंत आवश्यक है। इस अपील के साथ ही दिल्ली पुलिस को भी कड़े निर्देश दिए गए हैं। दिल्ली पुलिस को कहा गया है कि वह अवैध रूप से रह रहे पाकिस्तानियों की पहचान करे। सभी संबंधित सुरक्षा एजेंसियों के साथ समन्वय कर निष्कासन की कार्रवाई तेजी से हो।

सूद ने कहा है कि भारत सरकार के निर्देशों के अनुरूप निष्कासन की पूरी प्रक्रिया चलाई जा रही है। भारत सरकार ने हाल ही में पाकिस्तानी नागरिकों के वीज़ा रद्द करने का फैसला लिया है। केवल हिन्दू शरणार्थियों को मिले दीर्घकालिक वीज़ा और राजनयिक वीज़ा को इस फैसले से छूट दी गई है।

इसके लिए 26 से 29 अप्रैल तक भारत छोड़ने की अंतिम तारीख तय की गई है। इसके बाद किसी पाकिस्तानी नागरिक को नया वीज़ा जारी नहीं किया जाएगा।

Subscribe Now