पटना। पटना यूनिवर्सिटी के बीएन कॉलेज के छात्रावास में बमबाजी हुई है। बमबाजी से बीएन कॉलेज का छात्रावास दहल उठा है।मंगलवार काे दाेपहर में इस छात्रावास में हुई बमबाजी से आपस पास का पूरा इलाका सहम गया है। बताया जा रहा है कि यहां आपसी विवाद हुआ था, जिसके बाद छात्रावास में सैकड़ों छात्र घुस गए। इसके बाद लगातार यहां बमबाजी हुई है। जानकारी के अनुसार, यहां छात्रावास में रहनेवाले छात्रों की स्थानीय लोगों से मारपीट हुई थी। इसके बाद अब छात्रावास के अंदर बमबाजी की बात सामने आ रही है। मारपीट का आराेप छात्रावास के छात्राें पर लगा है। बमबाजी के बाद छात्राें ने काॅलेज के प्रचार्या का घेराव किया है। बमबाजी में एक छात्र के घायल हाेने की सूचना है। फिलहाल माैके पर पहुंची पुलिस काॅलेज की सीसीटीव कैमरा चेक कर छानबीन में जुट गयी है।
कॉलेज कैंपस में बमबाजी के बाद बीएन कॉलेज के छात्रों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया, जिससे वहां से आने-जानेवाले लोगों को परेशानी हुई। बाद में पुलिस ने उग्र लोगों को समझा बुझा कर मुख्य सड़क को जाम मुक्त किया। जानकारी के अनुसार, बमबाजी की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी वहां पहुंच चुकी है। छात्रावास के अंदर की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें खून के छींटे नजर आ रहे हैं। फिलहाल इसकी जांच-पड़ताल की जा रही है।
बमबाजी से दहला पटना बीएन काॅलेज का छात्रावास, छात्राें ने किया सड़क जाम
