logo

मुम्बई जा रही इंडिगो फ्लाइट में बम की अफवाह से कोलकाता एयरपोर्ट पर हड़कंप


कोलकाता। कोलकाता एयरपोर्ट पर मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब मुम्बई जाने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली। उड़ान से महज 20 मिनट पहले एक यात्री द्वारा दिए गए इस इनपुट के बाद तत्काल विमान से सभी 194 यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया और बम स्क्वाड ने सघन तलाशी शुरू की।
इंडिगो की यह उड़ान दोपहर एक बजकर 35 मिनट पर रवाना होने वाली थी। सभी यात्री पहले ही विमान में सवार हो चुके थे। इसी दौरान, करीब एक बजकर 15 मिनट पर एक यात्री ने दावा किया कि विमान में बम मौजूद है। यह सुनते ही हड़कंप मच गया और एयरपोर्ट की सुरक्षा एजेंसी सीआरपीएफ को तत्काल सूचित किया गया।
विमान को तुरंत खाली कराया गया और संबंधित यात्री को हिरासत में ले लिया गया। सुरक्षा बलों ने पूरे विमान की बारीकी से जांच की, लेकिन लंबी तलाशी के बावजूद कोई विस्फोटक नहीं मिला।
वर्तमान में उस यात्री से पूछताछ की जा रही है जिसने यह दावा किया था। सुरक्षा एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि उसने ऐसा आरोप क्यों लगाया और कहीं इसके पीछे कोई बड़ी साजिश तो नहीं है।
गौरतलब है कि भारत-पाक तनाव के मौजूदा माहौल को देखते हुए कोलकाता एयरपोर्ट पर पिछले कुछ दिनों से सुरक्षा व्यवस्था पहले से ही कड़ी कर दी गई है। इसके बावजूद इस घटना ने यात्रियों में दहशत बढ़ा दी है। इससे पहले भी कोलकाता एयरपोर्ट को बम की झूठी धमकियों वाले मेल मिलते रहे हैं, जिससे सुरक्षा एजेंसियां लगातार सतर्क बनी हुई हैं।

Subscribe Now