चंडीगढ़। पंजाब के अमृतसर जिले के मजीठा में जहरीली शराब पीने से मरने वाले लोगों की संख्या 23 हो गई है। बीती रात इलाज के दौरान दो और लोगों ने दम तोड़ दिया है। आठ लोगों की अभी भी हालत गंभीर बनी हुई है। इनका अमृतसर के गुरु नानक देव अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतकों में भंगाली कलां, मराडी कलां, पातालपुरी, थ्रिएवाल, तलवंडी खुम्मन और करनाला के लोग शामिल हैं।
स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार प्रभावित गांवों का दौरा करके लोगों की जांच कर रही हैं। किसी को भी उल्टी या चक्कर आने की सूरत में पास के अस्पताल में डिस्पेंसरी में भेजा जा रहा है। इस मामले में अब तक 14 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
मुख्यमंत्री भगवंत मान के आदेशों के बाद इस मामले की गाज सरकारी कर्मचारियों पर भी पड़ी है। अभी तक स्थानीय मजीठा के डीएसपी अमोलक सिंह, एसएचओ अवतार सिंह, एक्साइज विभाग के ईटीओ मनीष गोयल व इंस्पेक्टर गुरजीत सिंह को निलंबित किया जा चुका है।
जिला प्रशासन की तरफ से गांवों में लाउडस्पीकर से लोगों से अपील की जा रही है कि अगर किसी ने बीते दिनों शराब पी है और उनकी हालत खराब है तो वे भी जल्द इसकी जानकारी स्थानीय अस्पताल में दी।
अमृतसर में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 23 हुई
