जयपुर राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से बारिश का दौर लगातार जारी है लेकिन शनिवार से बारिश की गतिविधियां धीमी पड़ जाएगी। तेज बारिश से कुछ जिलों में बने बाढ़ के हालात से राहत मिली है। भरतपुर-धौलपुर में स्कूलों की छुट्टियां घोषित की गई है। कोटा में भी बारिश का दौर थम गया है।
मौसम विभाग के अनुसार डिप्रेशन कमजोर हो चुका है। जिससे अधिकांश भागों में भारी बारिश से राहत मिलने की संभावना है। अगले कुछ दिन के लिए मौसम विभाग ने कोई चेतावनी नहीं दी है हालांकि कोटा, भरतपुर, उदयपुर और जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है।
राजस्थान में इस बार मानसून की एंट्री निर्धारित समय 25 जून को हुई थी। जुलाई में मानसून की बारिश ने रफ्तार पकड़ी और दो अच्छे सिस्टम बने और खूब बारिश हुई। उसके बाद सावन में झमाझम बारिश होने से कोटा पूरा हो गया। हालत ये रही कि बारिश का कोटा जो सितंबर के तीसरे-चौथे सप्ताह तक पूरा होता है, वो करीब एक महीने पहले आठ अगस्त को ही पूरा हो गया। भादो में भी अच्छे सिस्टम बन रहे हैं।
राजधानी समेत तीन जिलों का गला तर करने वाले बीसलपुर डेम में पानी की आवक अब धीमी पड़ गई है। पिछले 24 घंटे में बांध के खुले छह गेटों से पानी की निकासी भी कम हो गई है। बांध के खुले गेटों की भी ऊंचाई अब आधी की गई है। बांध के गेट संख्या सात से 12 तक को खोलकर पानी की निकासी लगातार की जा रही है। बांध की कुल जलभराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर को मेंटेन करने के बाद अब अतिरिक्त पानी की मात्रा को बनास नदी में छोड़ा जा रहा है। लगातार 9वें दिन भी बांध से पानी की हो रही निकासी से डाउन स्ट्रीम में बनास नदी में भी पानी का बहाव बढ़ रहा है। त्रिवेणी में भी पानी का बहाव 3.90 मीटर मापा गया है।
पिछले 24 घंटे के दौरान अलवर के टपूकड़ा एरिया में 7 मिलीमीटर बारिश हुई। झुंझुनूं के गुढ़ा गौड़ जी में 4 मिलीमीटर बारिश हुई और भीलवाड़ा में हल्की बूंदाबांदी हुई। शेष राजस्थान में मौसम शुष्क रहा और धूप रही। जैसलमेर, जोधपुर, श्रीगंगानगर, बीकानेर, बाड़मेर जिलाें में शुक्रवार को पूरे दिन आसमान साफ रहा और तेज धूप निकली। जयपुर, अजमेर, सीकर, दौसा, सवाई माधोपुर, उदयपुर, कोटा समेत दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के जिलों में आसमान में हल्की बादल रहे और धूप भी रही। जयपुर में बादलों के आवाजाही रही और हल्की धूप रही।