logo

कलियुगी भाई ने किया सगी बहन से दुष्कर्म, पुलिस ने आराेपित काे किया गिरफ्तार


हरिद्वार। थाना पथरी क्षेत्र से एक एक शर्मनाक घटना सामनी आयी है, जहां एक भाई ने अपनी ही सगी बहन के साथ दुष्कर्म कर रिश्ताें काे तार-तार कर दिया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित भाई के खिलाफ बीएनएस धारा - 64(2)(च) के तहत मामला दर्ज कर उसे लक्सर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, मजलिसपुर तोफिर थाना भोपा, मुजफ्फरनगर यूपी के निवासी एक पति-पत्नी पदार्था क्षेत्र में किराये के मकान में रहते हैं और पंतजलि हर्बल फूड कंपनी में काम करते हैं। उनके साथ पीड़िता का भाई दीपक भी रहता था, जो शराब और गांजे के नशे का आदी है। घटना बीस सितम्बर की है, जब दीपक ने अपनी बहन को घर में अकेला पाकर उसे पास के गन्ने के खेत में बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म कर फरार हो गया।
पीड़िता ने घर आकर आपबीती अपने पति नितिन और माता-पिता को बताई, जिसके बाद वह अपनी माता के साथ फेरुपुर चौकी पहुंची और पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आराेपित दीपक काे मुखबिर की सूचना पर लक्सर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि आराेपित काे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Subscribe Now