हरिद्वार। पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे इनामी आरोपित को मंगलवार को गिरफ्तार किया है। दरअसल, झबेरड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत बैहडेकी सैदाबाद गांव निवासी अमित कुमार दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहा था। आरोपित आरोपित पर एसएसपी ने पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। वांछितों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस टीम ने कुंजा रोड इकबालपुर से आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है।