हरिद्वार। सार्वजनिक स्थानों व होटल-ढ़ाबों में बैठकर जाम छलकाना युवकों को भारी पड़ गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 15 लोगों का चालान किया। पुलिस की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, झबरेडा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें बनाकर सार्वजनिक स्थानों, सड़क किनारे शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले व्यक्तियों एवं ढाबा, होटल संचालकों, ठेली वालाें के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 15 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस एक्ट के अन्तर्गत चालान की कार्यवाही की।