हरिद्वार। लक्सर कोतवाली पुलिस ने राप्रा विद्यालय, मोहम्मदपुर बुजूर्ग से एलईडी और अन्य सामान चोरी करने के मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से चोरी का सामान बरामद कर लिए हैं।
पुलिस के अनुसार, 19 सितम्बर को महबूब हसन ने तहरीर देकर बताया था कि उनके विद्याय के कमरे से एलईडी और रिमोट आदि सामान चोरी हाे गए हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और जांच शुरू की।
पुलिस ने कार्यवाई करते हुए राहुल, अक्षय निवासीगण माेहम्मदपुर बुजुर्ग, थाना कोतवाली लक्सर, जनपद हरिद्वार और महबूब, पुत्र ईदरीश, निवासी कासमपुर नवादा थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार काे चाेरी के समान के साथ पकड़ा। तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है।