हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के भगत सिंह चौक स्थित हीरो शोरूम में शुक्रवार काे आग लगने से लाखाें का सामान जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने माैके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शोरूम में आग लगने की सूचना मिलते ही दलकर विभग हरकत में आया और तुरंत टीम काे घटनास्थल पर भेजा। आग के कारण लिथियम की बैटरी, एसी, कंप्यूटर, पंखा और फर्नीचर समेत कई अन्य कीमती सामान पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया।
आग के कारण कोई जनहानि नहीं हुई।
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। शोरूम में लगी इस आग से क्षेत्र में हड़कंप मच गया, लेकिन फायर ब्रिगेड की तत्परता से एक बड़ी जनहानि टल गई।