logo

सड़क किनारे अधजला शव मिलने से मचा हडकंप


हरिद्वार। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मंडावली के पास गंग नहर के किनारे अध जला शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल की जांच की। शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, और इसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
इस मामले की जानकारी मिलने पर एसपी देहात स्वपन किशोर भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि पुलिस को अध जला शव मिलने की सूचना मिली थी, और वर्तमान में सभी पहलुओं पर जांच जारी है। पुलिस साक्ष्य जुटाने के लिए आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

Subscribe Now