logo

ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर बाइक पर पलटी: हादसे में दो सगे भाईयों की मौत


जयपुर। शिवदासपुरा थाना इलाके में शुक्रवार की सुबह बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटी खाने से बाइक सवार दो सगे भाइयों की उसके नीचे दबने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से दोनों शवों को ट्रॉली के नीचे से निकाला। वहीं हादसे की सूचना पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया। परिजनों को मुआवजा देने की मांग रखी। ग्रामीणों ने क्षेत्र में ओवरलोड वाहनों की आवाजाही का आरोप भी लगाया। मौके पर पहुंची पुलिस के अधिकारियों ने समझाइश कर मामला शांत करवाया।
थानाधिकारी रणजीत सिंह ने बताया कि हादसे में थली चाकसू निवासी घासी कोली (35) और मुकेश कोली (28) की मौत हो गई। दोनों सगे भाई सिलाई का काम करते थे। जो शुक्रवार सुबह बाइक से सीतापुरा काम पर जा रहे थे। इसी दौरान खेतापुरा गांव में बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी खा गई। जो पास से निकल रहे दोनों भाइयों पर पलट गई। वहीं हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली को मौके पर छोड़कर भाग निकला। हादसे की सूचना पर परिजनों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और पुलिस भी सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से जेसीबी बुलाकर ट्रॉली के नीचे दबे दोनों भाइयों के शव को बाहर निकाला गया।

Subscribe Now