फिरोजाबाद।जनपद स्तरीय किसान व तिलहन मेला में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि देश को आगे ले जाने में किसानों की महती भूमिका रही है। देश के अर्थव्यवस्था की रीढ़ हमारे किसान ही हैं। हमारी सरकार किसानों के कल्याण के लिए पूरी तरीके से समर्पित है।
पर्यटन मंत्री ने किसानों को परामर्श देते हुए कहा कि फसलों में रासायनिक खादों का इस्तेमाल कम करें, क्योंकि आने वाले समय में इससे तमाम तरह की बीमारियां उत्पन्न हो रही हैं। आने वाली पीढ़ियों को बचाना हमारा दायित्व है। इसके लिए रासायनिक खादों की जगह जैविक खादों का प्रयोग करें।
पर्यटन मंत्री ने कहा कि बुबाई के पहले किसानों को बीज और खाद्य की उपलब्धता हो जाए। जिससे उन्हें बुबाई में किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो, ब्लैक में डीएपी बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई हो। साथ ही साथ बिचौलियों का अंत हो, जिससे किसानों को उनकी उपज का संपूर्ण लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि शासन और प्रशासन आपके साथ खड़ा है। हर परिस्थिति में आपकी हर संभव सहायता की जाएगी।