लखनऊ। बलिया के बेल्थरा रोड क्षेत्र निवासी प्रेम प्रकाश गौर ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात कर समाजवादी पार्टी के नेता शंभू यादव पर अपनी बेटी का अपहरण करने का आरोप लगाया। प्रेम प्रकाश ने उपमुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र देकर कहा कि बलिया क्षेत्र में शंभू यादव का नाम दबंगई के लिए जाना जाता है। वह पूर्व चेयरमैन भी रह चुका है। मेरी बेटी को बहला-फुसला कर अपने घर पर शंभू की बेटी ले गयी, जिसके बाद शंभू ने स्कार्पियो वाहन से मेरी बेटी को किसी दूसरे स्थान पर पहुंचाकर अपहरण कर लिया।
लखनऊ में उपमुख्यमंत्री से मिलने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने की इच्छा लेकर कालीदास मार्ग पहुंचे पीड़ित प्रेम प्रकाश ने कहा कि मेरे साथ भाई और पत्नी भी आये हैं और हम सभी मुख्यमंत्री से मिले बिना वापस नहीं जायेंगे। मेरी बेटी को मैंने स्कार्पियो वाहन से अपहरण हो कर जाते हुए देखा है। मेरे विरोध करने पर शंभू के गुंडे मुझे मारकर भगा दिये हैं। इसके बाद हम पुलिस की शरण में गये थे लेकिन थाने में सुनवाई नहीं हुई। तभी हम सभी लखनऊ आये हैं। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद ने मुझे मदद कराने के लिए कहा है।