logo

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश


देहरादून। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने गुरुवार को कैनाल रोड स्थित साकेत कॉलोनी में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान मंत्री ने सड़क पर झाड़ू लगाकर और श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष में सेवा पखवाड़े के तहत आयोजित स्वच्छता अभियान आज प्रदेशभर में चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जब से देश की सत्ता संभाली है, तब से विश्व में देश का मान-सम्मान बढ़ा है। प्रधानमंत्री मोदी ने समाज के हर वर्ग की चिंता की है। उन्होंने कहा कि पहले पर्यावरण मित्रों को सफाई कर्मी कहा जाता था। पर्यावरण मित्र जैसा सम्मान जनक नाम प्रधानमंत्री मोदी ने दिया है। उन्होंने कहा कि सफाई की शुरुआत अपने घर से करनी चाहिए। भारत की स्वच्छता देश के सभी परिवारजनों की सामूहिक जिम्मेदारी है, इसमें सभी की जनभागीदारी बहुत आवश्यक है।

Subscribe Now