logo

मायावती ने चौधरी देवीलाल की जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया


लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने देश के उप प्रधानमंत्री और हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे चौधरी देवीलाल की जयंती पर उनको नमन करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया है।
मायावती ने बुधवार को सोशल मीडिया के एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि उप-प्रधानमंत्री के परिवार व अन्य सभी अनुयायियों को भी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। वैसे इनका जन्म-दिन ऐसे समय पर आया है कि जब हरियाणा प्रदेश में विधानसभा के आम चुनाव हो रहे हैं और यह चुनाव बसपा व इनेलो मिलकर लड़ रहे हैं। यदि इस गठबंधन का बेहतर रिज़ल्ट आ जाता है तो फिर यही इनके जन्मदिन पर सच्ची श्रद्धा होगी।

Subscribe Now